Lalu Yadav के खिलाफ CBI जांच शुरु होने पर भड़कीं Rohini Acharya, BJP पर किया हमला | वनइंडिया हिंदी

2022-12-27 175

सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट के बाद आराम कर रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ सीबीआई ने पुराना केस खोल दिया है।बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के खिलाफ सीबीआई ने फिर से रेलवे प्रोजेक्ट से जुड़े मामले में जांच शुरू कर दी है. जिस पर लालू के परिवार की तीखी प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है.अब लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर एजेंसियों के दुरुपयोग का मामला उठाया है. रोहिणी आचार्य ने ट्वीट करते हुए लिखा," माफ़ीवीरों के औलादों ना तोड़ पाओगे लालू जी का आत्मविश्वास, क्योंकि जनता-जनार्दन का आशीर्वाद है लालू जी के साथ".

Bihar, Lalu Prasad Yadav, Lalu Prasad Yadav Bihar, Tejashwi Yadav, Tejashwi Yadav RJD, Corruption Case, Lalu Prasad Yadav Corruption Case, CBI, Central Bureau of Investigation, Lalu Prasad Yadav CBI Enquiry, BJP, Bihar Politics, Nitish Kumar, RJP, JDU, BJP, Amit Shah, Narendra Modi, Rohini Accharya, Chara Scam, चारा घोटाला, रेलवे घोटाला, लालू प्रसाद यादव, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज

#CBIEnquiry #LaluPrasadYadav #TejashwiYadav #RohiniAcharya